सीतापुर से ब्यूरो चीप अनिल कुमार कनौजिया की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद के मैगलगंज थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे दो शव मिले है । शवो के पास से एक अवैध कट्टा बरामद हुआ है । जानकारी के अनुसार दोनो मृतक प्रेमी युगल जोडी है । जो सीतापुर जनपद के महोली थाना क्षेत्र के गाव कचूरा के रहने वाले हैं। वही लडकी का नाम रेखा कश्यप व लडके का नाम पवन चौबे है जिसमे दोनो लोग दो दिन पहले से गाव से गायव हुए थे । जिसको लेकर लडकी के परिजनों ने कल अपने स्थानिय थाने पर एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे मृतक लडके सहित तीनो लोगो लडकी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था । आज सुबह सुबह ग्रामीणों ने देखा तो मैगलगंज थाना पुलिस को सूचना दी ।मैगलगंज व महोली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर । शवो को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है । वही इस घटना की सूचना मिली तो लखीमपुर जिले के कप्तान विजय ढुल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । अनिल कुमार कनौजिया 12:59 pm
सीतापुर से ब्यूरो चीप अनिल कुमार कनौजिया की रिपोर्ट माननीय श्री शशांक त्रिवेदी विधायक के द्वारा किया गया जनता दरसन का कार्य जनता की समस्याओं को सुना गया जिसमे बीजेपी के कार्य करता भानू प्रताप सिंह मण्डल अध्यक्ष के द्वार मिली जानकारी के अनुसार जनता की समस्याओं अधिकारियों के द्वारा तुरंत निस्तारन करने को कहा गया अनिल कुमार कनौजिया 5:15 pm
सीतापुर से ब्यूरो चीप अनिल कुमार कनौजिया की रिपोर्ट विधायक श्री शशांक त्रिवेदी द्वारा किया गया जनता दरसन का कार्य जनता की समस्याओं को सुना गया जिसमे बीजेपी के कार्य करता भानू प्रताप सिंह मण्डल अध्यक्ष आदि सभी कार्य करता उपस्थित रहे अनिल कुमार कनौजिया 5:05 pm