पलेरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश *फूलन देवी की शहादत दिवस पुण्यतिथि पर उन्हें किया गया याद* *फूलन देवी ने हमेशा अन्याय व अत्याचार के खिलाफ किया संघर्ष : किया* टीकमगढ़ जिले के पलेरा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामनगर बुजुर्ग में सोमवार को वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस मनाते हुए श्रद्धांजलि दी गई। समाज के लोगों को शिक्षित संगठित होकर न्याय के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया गया।फूलन देवी ने हमेशा अन्याय व अत्याचार के खिलाफ किया संघर्ष किया जय प्रकाश रैकवार एवं रौकी रैकवार एवं रैकवार समाज द्वारा सोमवार को वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस मनाते हुए श्रद्धांजलि दी गई। महर्षि कश्यप समिति ने एकता क्रांति मिशन की फूलन देवी हमेशा अन्याय अत्याचार को उखाड़ फेंकने के लिए लड़ाई लड़ती रहीं। उन्होंने शोषितों, वंचितों, पिछड़ों खासकर महिलाओं के हक के लिए संघर्ष किया। और बताया है कि अगर किसी भी बहन या माता के साथ गलत बलत्कार या अन्याय होता है। तो वह किसी भी प्रकार के भय के कारण खुद उस उस न्याय के लिए पीछे ना हटे बल्कि न्याय के लिए संघर्ष करते रहे इसके बाद फूलन देवी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान रैकवार समाज के लोगों द्वारा तथा समाज के भाई बहन ने देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। समाज के समस्त लोग मौजूद रहे! फूलन देवी ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और अपने आत्मसम्मान के लिए 22 बलात्कारियों को मौत के घाट उतार दिया। ऐसा साहस दिखाने वाली वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर रैकवार समाज के लोगो ने उन्हें भावपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की है।जिला ब्यूरो दिनेश कुमार रैकवार कि रिपोर्ट ब्यूरो चीफ टीकमगढ़ दिनेश रैकवार 9:00 pm *फूलन देवी की शहादत दिवस पुण्यतिथि पर उन्हें किया गया याद* *फूलन देवी ने हमेशा अन्याय व अत्याचा…