‘डिवाइन कान्फ्रेन्स’ में छात्रों ने बिखेरा सर्वधर्म समभाव का आलोक
लखनऊ, 29 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत के माध्यम से सर्वधर्म समभाव का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शकों की तालियों से ऑडिटोरियम गूँज उठा। छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया, साथ ही विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा से भी रूबरू कराया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा-3 से 11 तक के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद की प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद्
डा. भारती गाँधी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए
डा. गाँधी ने माताओं का आह्वान किया कि बच्चों में प्रारम्भ से ही जीवन मूल्यों का विकास करें, क्योंकि मातायें ही छात्रों की प्रथम गुरू हैं। उन्होंने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करतंे हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्रों ने अपनी प्रतिभा व ज्ञान से सदैव ही लखनऊ का नाम रोशन किया है। आज सी.एम.एस. के छात्र देश-विदेश में उच्च पदों पर आसीन होकर सामाजिक उत्थान में रचनात्मक भूमिका निभा रहे हैं, यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। डा. गाँधी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सी.एम.एस. के लगभग 90 छात्र आई.ए.एस. अधिकारी बनकर विद्यालय की ‘जय जगत’ की भावना को साकार रूप दे रहे हैं। सी.एम.एस. जॉपलिंग रोड कैम्पस की हेडमिस्ट्रेस सुश्री सोनाली चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन उत्पन्न करना है तो शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा। उन्होंने अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस द्वारा भी ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. किंगडन ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन एवं आर्टिफिशियन इन्टेलीजेन्स के इस दौर में सी.एम.एस. का लक्ष्य भावी पीढ़ी में वैश्विक दृष्टिकोण का विकास कर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति छात्रों को उनकी रुचि के क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु प्रोत्साहित करती है, जिससे उनकी अर्न्तनिहित क्षमताएं व बहुमुखी प्रतिभा उभरकर सामने आये।
इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व समाज की सेवा एवं उत्कृष्टता की अनूठी झलक दिखाई। समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री जयश्री कृष्णन ने अभिभावको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उनके सर्वांगीण विकास को संकल्पित है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know