अम्बेडकर नगर।एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गांव निवासी सचिन पुत्र दिलीप का आलापुर थाना क्षेत्र के चहोड़ा गांव निवासिनी नीलम के साथ दो साल पहले प्रेम विवाह हुआ था और वह हरियाणा के रोहतक शहर में रहते थे। दोनों से एक संतान भी है। शनिवार को शाम को सचिन ने पत्नी  व बच्चे को रोहतक जाने के लिए गाड़ी पर बैठा कर घर वापस आया। उसके बाद वह शाम को घर से कहीं बाहर गया फिर आने के बाद सो गया। बताया जाता है कि इधर रविवार को सुबह जब सचिन नहीं उठा तो परिजनों ने उसे जगाने के लिए गए तो वह बिस्तर पर मृत मिला। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने