उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हुसैनाबाद में विभाग के द्वारा राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण दसों वर्ष पहले ही कराया गया था। उसके बाद विभाग ने इस चिकित्सालय में रिक्त पदों का सृजन न किए जाने से किसी कर्मचारी की तैनाती अभी तक नहीं की है। इस चिकित्सालय में पशु डाक्टर व कर्मचारी की तैनाती के लिए विभाग ने शासन को कई बार पत्र लिखा है लेकिन पत्र को कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है।
विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग क्षेत्र के पशु पाल कों के पशुओं काइलाज कराने के लिए विभाग ने ग्राम हुसेनाबाद में पचासों लाख रुपए की लागत से दस वर्ष पहले पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया था। चिकित्सालय भवन निर्माण पूरा होने पर भवन विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया। पशु चिकित्सालय भवन निर्माण हस्तानांत रण होने की सूचना विभाग ने शासन को भेज दी थी। लेकिन शासन ने इस चिकित्सा लय में किसी पशु डाक्टर व कर्मचारी के पदों का सृजन तक नहीं किया गया। चिकित्सालय में पदों का सृजन न होने से शासन ने किसी डाक्टर व कर्मचारी की तैनाती अभी नहीं की है। डाक्टर वकर्मचारियों की तैनाती न होने से विभाग ने दसों वर्षों से इस पर ताला लगा रखा है। भवन परिसर में दसों वर्षों से ताला बन्द होने पर इसके अन्दर झाड़ फूस व तमाम पेड़ उग आए हैं। परिसर में भीषण गन्दगी के होने पर जहरीले जानवरों ने अपना बसेरा बना लिया है। दसों वर्षों से पशु चिकित्सालय में ताला बन्द रहने से क्षेत्र के पशु पालक अपने पशु ओं का इलाज निजी अथवा छोला छाप डाक्टरों से कराने के लिए मजबूर हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि राजकीयपशु चिकित्सालय हुसैनाबाद में शासन ने पदों का सृजन अभी तक नहीं किया है। इस कारण किसी पशु चिकित्सा धिकारी अथवा कर्मचारी की तैनाती नहीं हुई है। विभाग ने इस केन्द्र पर पदों के सृजन के लिए शासन को एक पत्र लिखा है। शासन के द्वारा पदो का सृजन होने पर पशु चिकित्साधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती करके पशुओं काइलाज शुरू करा दिया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know