मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर में प्रधानमंत्री जी के आगामी 24 अप्रैल को
प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ आहूत
बैठक में भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

सभा स्थल एवं पार्किंग स्थल पर शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं, समुचित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, नगर
निगम द्वारा स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाए : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने नेयवेली तापीय विद्युत परियोजना घाटमपुर, पनकी तापीय विस्तार परियोजना तथा कानपुर मेट्रो के नवनिर्मित नयागंज से रावतपुर
स्टेशन तक यात्रा कर कानपुर मेट्रो का निरीक्षण किया
 
लखनऊ : 20 अप्रैल, 2025

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद कानपुर नगर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आहूत एक बैठक में भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभा स्थल पर उचित स्थानों पर स्क्रीन लगायी जाएं, ताकि लोगों को कार्यक्रम स्पष्ट रूप से देखने में आसानी हो। सभा स्थल पर बनाए गए 30 ब्लॉकों में 10-10 कार्मिकों की स्पेशल ड्यूटी लगाई जाए, जिससे आम जनमानस व लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभा स्थल एवं पार्किंग स्थल पर शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। समुचित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर निगम द्वारा स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाए। कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से जनपदवासियों को हजारों करोड़ रुपये की सौगात प्राप्त होगी। कानपुर मेट्रो के सेकेण्ड फेज का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसके माध्यम से अब तक नगरवासियों को कुल 16 किलोमीटर की मेट्रो सुविधा का लाभ प्राप्त हो रहा है। आगामी कुछ दिनों में शेष 16 किलोमीटर की मेट्रो लाइन क्रियाशील हो जाएगी, जिससे नगरवासियों को जाम से निजात के साथ-साथ सुगम व सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री जी ने नेयवेली तापीय विद्युत परियोजना, घाटमपुर तथा पनकी तापीय विस्तार परियोजना का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने कानपुर मेट्रो के नवनिर्मित नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक यात्रा कर कानपुर मेट्रो का भी निरीक्षण किया।
      ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री जी आगामी 24 अप्रैल को विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना, एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने