जलालपुर ।अम्बेडकर नगर । सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महान राजपूत शासक महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर देश भर में उठे भारी विवाद के बीच जलालपुर में भी जोरदार प्रदर्शन हुआ।हिन्दू आर्मी के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में सपा पर आरोप लगाया गया कि तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए समाजवादी पार्टी जानबूझकर देशभक्त महापुरुषों का अपमान कर रही है।
महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि सपा के इशारे पर संसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए बयान में इतिहास को तोड़-मरोड़कर महाराणा सांगा के योगदान को कम करके आंका गया है जबकि ऐतिहासिक तथ्य बताते हैं कि राणा सांगा ने 100 से अधिक युद्ध लड़े, जिनमें उन्होंने इब्राहिम लोदी को हराया और बयाना के युद्ध में बाबर को भी शिकस्त दी। उनके शरीर पर 80 से अधिक घाव थे और वे एक हाथ, एक पैर व एक आँख खोने के बावजूद मेवाड़ की रक्षा के लिए डटे रहे। खानवा के युद्ध को अनिर्णीत माना जाता है, क्योंकि अगर बाबर विजयी होता,तो मेवाड़ को भी लूटता, जैसा कि उसने दिल्ली में किया था, जबकि इस बात का इतिहास में कही जिक्र नहीं है। महाराणा सांगा के साथ सभी वर्गों के लोगों कोल, भील, ब्राह्मण, वैश्य, जाट, राजपूत, हसन खां मेवाती और अन्य—ने मिलकर देश की रक्षा के लिए संघर्ष किया था। ऐसे वीर योद्धा का अपमान करना देशभक्तों की भावनाओं को ठेस पहुँचाना है।हिंदू आर्मी ने बताया कि समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है। चाहे रामभक्तों पर गोली चलवाने का मामला हो या गेस्ट हाउस कांड में गुंडई का नंगा नाच। तहसील परिसर पहुँचकर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पवन जायसवाल को सौंपा और माँग की कि सपा सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इस मामले पर हिंदू आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणंजय सिंह रवि, प्रदेश अध्यक्ष हरि दर्शन राजभर,राष्ट्रीय महामंत्री अखिलेश श्रीवास्तव  
,जिला उपाध्यक्ष हिंदू आर्मी गजेंद्र चौहान ,जय कुमार कनौजिया,दीपक सिंह, उदय प्रताप सिंह,जयकुमार,  राजकपूर साव,डॉ महेंद्र प्रताप चौहान समेत दर्जनों लोगों ने जोरदार विरोध जताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने