जलालपुर, अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत समेकित बाल विकास परियोजना की ओर से शनिवार को एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।
पोषण पखवाड़ा, जो कि 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जा रहा है, उसी कड़ी में निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियाँ, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर घर-घर लोगों को पोषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
इस अभियान के अंतर्गत लोगों को खून की कमी (एनीमिया) से बचाव, डायरिया और जल जनित बीमारियों के प्रति सजग किया गया। साथ ही नवप्रसूताओं को गर्भावस्था से लेकर प्रसव के बाद पहले 1000 दिनों की महत्ता, स्तनपान की आवश्यकता तथा संतुलित आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शेषनाथ वर्मा ने बताया कि पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा सीएमएएम (CMAM) प्रोटोकॉल के अंतर्गत गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान की गई है। इसके बाद संबंधित परिवारों को उचित पोषण संबंधी मार्गदर्शन देकर संतुलित आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया है।
रैली में शामिल लोगों ने पोस्टर, बैनर और नारों के माध्यम से पोषण संबंधी संदेश प्रसारित किए। इस प्रयास से क्षेत्र में पोषण के प्रति जनचेतना बढ़ाने में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में मातृ पोषण, शिशु देखभाल, एनीमिया से बचाव, मोटापे की रोकथाम और डिजिटल माध्यम से जागरूकता जैसे विषयों पर विशेष बल दिया जा रहा है।
रैली के समापन पर अधिकारियों ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से ही समाज में पोषण व स्वास्थ्य के प्रति स्थायी जागरूकता लाई जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know