जलालपुर।अम्बेडकर नगर।
मुख्यमार्ग पर हुए भयंकर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाहपुर मोड़ के पास अकबरपुर-जलालपुर मुख्यमार्ग पर हुई, जहाँ दो मोटर साइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मोटर साइकिले क्षतिग्रस्त हो गई और सवार छिटक कर दूर जा गिरे।टक्कर की आवाज सुनते ही मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ इकट्ठी हो गई।घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर नगपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने विमला देवी पत्नी सेवाराम, निवासी शाहपुर, और रमाशंकर निवासी नगपुर, की मौत की पुष्टि की। वहीं, चिंकू पुत्र जियालाल और विकाश की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।बताया जाता है कि
विमला देवी और चिंकू पंचायत३ भवन पर KYC कराने जा रहे थे, जबकि नगपुर निवासी रमाशंकर और विकाश PGI से दवा लेकर लौट रहे थे। मार्ग में ही दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने