सी.एम.एस. राजाजीपुरम में नवनिर्मित प्राइमरी ब्लाक का उद्घाटन
लखनऊ, 30 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस में प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी छात्रों के लिए विशेष रूप से नवनिर्मित प्राइमरी ब्लाक का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. प्रबन्धक
प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने फीता काटकर किया। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. के बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों ने गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर जहाँ एक ओर सी.एम.एस. छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम छटा प्रदर्शित की तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. के बाल संगीतज्ञों ने विभिन्न वाद्ययंत्रों की सामूहिक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने प्री-प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों हेतु विशेष रूप से निर्मित प्राइमरी ब्लाक के निर्माण हेतु सी.एम.एस. प्रबन्धन को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है
और इन्हीं प्रयासों के तहत इन प्राइमरी ब्लाक का निर्माण किया गया है। वर्तमान दौर में भावी पीढ़ी को आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान करना बहुत जरूरी है ताकि वो विश्व बिरादरी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने कहा कि छात्रों को क्वालिटी शिक्षा प्रदान करने में इस प्रकार के प्रयास निश्चित ही मददगार साबित होंगे। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. राजाजीपुरम का यह नवनिर्मित ब्लाक प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं के नन्हें-मुन्हें छात्रों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से विशेष रूप से निर्मित किया गया है, जिसमें अति-आधुनिक शैक्षिक संसाधनों की उपलब्धता के साथ ही उच्च जीवन मूल्यों एवं एकता व शान्ति से परिपूर्ण शैक्षिक वातावरण बनाये रखने का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अलावा, इस नवनिर्मित प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी ब्लाक में कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं जिनमें आधुनिक कम्प्यूटर प्रयोगशाला, बड़े-बड़े हवादार क्लासरूम, नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए प्ले एरिया, प्रत्येक कक्षा में इण्टरएक्टिव व्हाइट बोर्ड आदि प्रमुख हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know