जलालपुर, अंबेडकर नगर। ऑल इंडिया एम्पलाइज एनपीएस फेडरेशन ने जलालपुर निवासी व शिक्षक अरुण यादव को उत्तर प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह पटेल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अंकुश त्रिपाठी की अनुशंसा पर की गई।
यह निर्णय लखनऊ के एनेक्सी भवन स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार, सिंचाई विभाग में आयोजित फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद लिया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मेलन में उठी पेंशन सुधार की मांग
इस अधिवेशन में पेंशन व्यवस्था में सुधार, संगठन विस्तार, तथा युवाओं को नेतृत्व में शामिल करने जैसे विषयों पर गहन मंथन हुआ। अधिवेशन में देश भर से आये एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों व संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बिंदुवार गहन चर्चा की।
प्रमुख उपस्थिति
सम्मेलन में जिन प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, उनमें शामिल हैं:
श्री क्रांति सिंह– प्रदेश अध्यक्ष, यूपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ
श्री जे.पी. पांडेय – प्रदेश अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन
श्री रामलाल यादव – प्रदेश अध्यक्ष, यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ
श्री बसंत लाल – प्रदेश अध्यक्ष, पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ
श्री पद्मनाभ त्रिवेदी – प्रदेश अध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन
श्री प्रदीप सरल – अध्यक्ष, यूटेक
अरुण यादव ने जताया आभार
शुक्रवार को पदभार मिलने के बाद अरुण यादव ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा,
“मैं पेंशन व्यवस्था में सुधार और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा।”
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know