बैठक में डीएम द्वारा ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही, साइनेज बोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने निर्देश दिया कि यातायात नियमों के प्रति विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए।
बड़े वाहनों ट्रक इत्यादि द्वारा ओवरलोडिंग रोकने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाए ।
उन्होंने सभी रोडवेज बसों में नियमानुसार सभी सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया, कहा कि समय समय पर इसकी जांच कराई जाएगी, स्कूल बसों में भी सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने एवं समय समय पर इसकी जांच कराए जाने का निर्देश दिया।
यातयात नियमों की कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ, सीएमओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know