भाजपा युवा मोर्चा की ओर से बुधवार को तुलसीपुर विधानसभा के फटवा साप्ताहिक बाजार से उत्सव अभियान बाइक रैली निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ किया।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फटवा साप्ताहिक बाजार से मोहनलाल रामलाल इंटर कालेज तक बाइक रैली आयोजित की। मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा युवा कार्यकर्ता जुड़े हैं। केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास व उत्थान के लिए काम कर रही है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय कार्यसमिति जिला प्रवासी एकता जायसवाल ने कहा कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में प्रदेश में सुशासन का राज है। आज महिलाएं बिना किसी भय के बाहर निकल सकती हैं। अपराधियों पर योगी सरकार ने नकेल कसी है। वहीं विकास के लिए निरन्तर कार्य योगी सरकार कर रही है। बाइक रैली में भाजपा जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, जिला मंत्री व कार्यक्रम संयोजक संतमणि तिवारी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कौशल वर्मा, विपुल मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, शिव प्रसाद यादव, जन्मेजय सिंह, अंशुमान शुक्ल, मातेश्वरी पांडेय, संतोष वर्मा व शिवा मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल थे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know