अंबेडकर नगर। जिला अस्पताल में इलाज कराने मरीज के साथ मौजूद भाजपा नेता के और अस्पताल कर्मियों के बीच नोंकझोंक और बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि मरीज के साथ मौजूद भाजपा नेता द्वारा अस्पताल कर्मियों को जांच के लिए गए मरीज की तरफ ध्यान दिलाए जाने के दौरान, उनके साथ वहां मौजूद होमगार्ड तथा चिकित्सक ने दुर्व्यवहार किया।उसी समय किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।हमारी पड़ताल में टेलीफोन वार्ता के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. अर्चिता और होम गार्ड आलोक यादव ने मरीजों के साथ बदतमीजी की और उन्हें जांच कराने से रोककर अस्पताल से बाहर निकलवा दिया। युवा मोर्चा नेता के अनुसार, जब उन्होंने इस दुर्व्यवहार का कारण पूछा तो अस्पताल कर्मियों के साथ बहस हो गई। इसके बाद मामला तूल पकड़ता देख सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को फोन पर सूचित किया गया। सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद सीएमएस (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) ने हालात को शांत कराया। इस घटना ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासनिक लापरवाही पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने