सभी सदस्यों ने संस्था के कार्य की सराहना करते हुए सनातन धर्म को मजबूत करने का संकल्प लिया*

बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़ 

दिनांक 28 अप्रैल 2025 को शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी द्वारा पाइपलाइन रोड पर मथुरापुर में 8 वर्षों से कावड़ यात्रियों के लिए शिविर लगाया जाता है, संस्था के पदाधिकारी आनंद कुमार एवं राहुल सिंघल ने बताया कि कावड़ यात्रियों की व्यवस्था हेतु संस्था ने 500 वर्ग गज भूमि खरीदने का निर्णय लिया है जिसमें संस्था ने सहयोग दान मूल्य 15551 रुपए निर्धारित किया गया है, आज योगानंद अखाड़ा सिरौली डगरपुर के सम्मानित सदस्यों ने संस्था को अपनी आस्था अनुसार सहयोग दान किया है अखाड़ा प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने कहा आज के व्यस्त जीवन में धार्मिक कार्यों को आगे बढ़ने पर जोर नहीं दिया जा रहा,ऐसे में शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी के पदाधिकारीयो द्वारा कावड़ यात्रियों की व्यवस्था के लिए भोले धाम बनाने का निर्णय लेना अपने आप में अच्छा कार्य है हम सभी मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दान करेंगे और सनातन धर्म को मजबूत करने में संकल्पित हैं,आज कार्यक्रम में संस्था के आनंद कुमार राजेंद्र कुमार रविंद्र कुमार राहुल सिंघल, बिल्लू शाह  बिजेंदर डेरी देवेंद्र नंबरदार बिजेंदर इलेक्ट्रिकल्स आचार्य निरंजन मदनलाल बंसल तनुज विधायक महेश प्रधान सुनील शर्मा सुशील शर्मा सुभाष मैनेजर योगेंद्र शाह जयचंद ठेकेदार अनिल सचिन संदीप अजब सिंह मनदीप सिंह अरुण बंसल लीलाराम किरण पाल राजेश सूरज कसाना प्रमोद बंसल विवेक सिंटू पहलवान युग मित्तल राजवीर प्रदीप फौजी बिल्लू हवलदार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने