उतरौला, बलरामपुर- विकास खण्ड श्रीदत्त गंज अन्तर्गत इटई मैदा में स्थित बजाज हिंदु स्तान शुगर लिमिटेड, चीनी मिल में स्थित बजाज देवालय में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारम्भ किया गया है।
यज्ञ से पूर्व सभी माता ओ व बहनों एवं पुरूषों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विधिवता पूर्वक पूजा अर्चना के पश्चात बृहद कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया।अपने प्रारम्भिक उद्बोधन में वास्तु शास्त्र के आचार्य सुशील बलू नी ने सभी सुधीजनो को तथा बजाज के सभी परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। आज 13अप्रैल से प्रतिदिन शायं 4:00 बजे से हरि इच्छा तक कथा चलेगी।आचार्य श्री बलूनी जी ने वेदांग के प्रथम सूत्र “अथातो ब्रह्म जिज्ञासा” को उद्धृत करते हुए उन्हों ने बताया कि ब्रह्म को जानना जीवात्मा की प्रथम जिज्ञासा अथवा कर्तव्य है, आगे आचार्य जी ने यह भी बताया कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीव न को जीने की कला ही वास्तु शास्त्र है। आज की कथा में वास्तु शास्त्र केआध्यात्मिक व प्रयो गात्मक पक्षो पर विशेष चर्चा हुई।कथा के प्रथम दिन आचार्य बलूनी जी ने वास्तु देव की उत्पत्ति सम्बंधित कथा को विस्तार पूर्वक सुनाई तथा कलियुग में वास्तु के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कथा के बीच में बजाज पब्लिक स्कूल व कॉलोनी के सभी बच्चों ने सुन्दर गीत भी प्रस्तुति प्रस्तुत की तथा कथा में पूरे मनोभाव से भाग लिया।इस मौकेपर चीनी मिल के यूनिट
राकेश कुमार यादव , पावर डिवीजन की यूनिट हेड निशान श्रीवास्तव, गन्ना महा प्रबंधक डॉक्टर आर पी शाही, इंजीनियरिंग हेड कोमल सिंह,प्रोडक्शन हेड राघवेन्द्र श्रीवास्तव, एचआर हेड बृजेश चन्द्र मंडल, प्रशासनिक प्रबन्धन के पी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी वैभव सिंह, संदीप कुमार खोखर , बजाज देवालय के मुख्य पुजा री मंगेश पति त्रिपाठी, सहित भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्य क्रम की शुभारम्भ में कलश यात्रा के दौरान भारी संख्या में महिलाएं एवं बच्चों सहित क्षेत्र के तमाम किसान भाई शामिल रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know