बलरामपुर जनपद में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम एवं डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा विकास खंड बलरामपुर के प्राथमिक विद्यालय गोंदीपुर से किया गया। 
इस अवसर पर स्कूल के छात्र - छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम एवं डीएम द्वारा स्कूल के छात्रों को पाठ्य पुस्तक एवं सामग्री का वितरण किया गया।
एवं स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम ने कहा कि सभी को शिक्षा के अधिकार के तहत प्रदेश की यशस्वी मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य करते हुए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मिशन कायाकल्प के तहत सूरत बदलने का कार्य किया गया है, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर सुविधाएं मिल रही है , प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का माध्यम से बच्चों को रुचिकर शिक्षा प्रदान की जा रही।
कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे इस हेतु स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा।
इस अवसर पर डीएम श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत शतप्रतिशत नामांकन कराए जाना सुनिश्चित किया हुए , कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, सभी आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे, सभी को बेहतर शिक्षा प्रदान का, जिससे आने वाले समय में सभी बेहतर करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करें।
इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग श्री शुभम शुक्ल, श्री बृजेंद्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने