जलालपुर, अंबेडकर नगर। ईद-उल-फितर का त्योहार नगर व क्षेत्र में हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को ईद की शुभकामनाएँ दीं।  

नगर स्थित वाजिदपुर पुरानी ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज कारी मोहम्मद तैयब की इमामत में अदा की गई। मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी ने खुतबे के दौरान देश में अमन-चैन और समृद्धि के लिए दुआ मांगी। मंगुराडिला स्थित नई ईदगाह में कारी मोहम्मद जकरिया ने नमाज अदा कराई। सराय चौक स्थित वक्फ मस्जिद रौज़-ए-हजरत कासिम में मौलाना रहबर रज़ा सुल्तानी की इमामत में ईद की नमाज हुई।  

मदीना मस्जिद में कारी गयासुद्दीन, जामा मस्जिद उर्दू बाजार में कारी आफाक अहमद, जाफराबाद की बड़ी मस्जिद में मौलाना मीसम रज़ा, छोटी मस्जिद में मौलाना मोहम्मद हैदर, हैदरी मस्जिद में मौलाना रईस हैदर, अखाड़ा मस्जिद में मौलाना जैगम अब्बास बाकरी, दुमदुमी मस्जिद में मौलाना रमज़ान अली साबरी, उस्मानपुर में मौलाना सईद हसन रजाई और मौलाना कर्रार हुसैन तुराबी ने ईद की नमाज अदा कराई।  

ईदगाह के समीप लगे मेले में बच्चों ने झूलों और विभिन्न मनोरंजक खेलों का आनंद लिया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पूरे दिन दावतों का दौर चलता रहा, जहाँ लोगों ने पारंपरिक व्यंजन मीठी सेवइयों का लुत्फ उठाया।  

त्योहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह और कोतवाल संतोष सिंह दल-बल के साथ मुस्तैद रहे।  

ईद-उल-फितर के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी मुस्लिम समुदाय को शुभकामनाएँ दीं। सांसद लालजी वर्मा, राजेश सिंह, पूर्व विधायक सुभाष राय, भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप कुमार अग्रहरि, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, अरुण कुमार मिश्रा आदि ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को बधाई दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने