जलालपुर अम्बेडकर नगर। उर्दू अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अजादार हुसैन उर्फ साजिद द्वारा रचित 'रंग रंग की सनअत' पुस्तक का विमोचन जफरिया एजुकेशनल एसोसिएशन के बैनर तले जाफराबाद स्थित मकतब जफरिया में किया गया।
मुख्य अतिथि यश भारती पुरस्कार से सम्मानित डॉ अब्बास रजा नय्यर ने कहा कि उर्दू अदब में सनअंतों (अलंकार )की रचना करना काफी मुश्किल कार्य है। साजिद जलालपुरी द्वारा रचित पुस्तक 'रंग रंग की सनअत' आने वाली पीढ़ियों में उर्दू साहित्य के प्रति चेतना जागृत करेगी। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना मेहदी हसन वाईज ने कहा कि युवा शायर साजिद जलालपुरी सनअतों के माध्यम उर्दू साहित्य को समृद्ध कर रहे हैं। साजिद जलालपुरी उर्दू साहित्य में सितारा बन कर चमक रहे हैं।
इससे पूर्व कार्यक्रम का आगाज मास्टर शरीफ अहमद की तिलावत कलाम पाक से हुआ।शौक अशरफी ने नात पाक पढ़कर कार्यक्रम में समां बांधा।कार्यक्रम के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर सरवर मेहंदी, डॉ मुंतजिर कायमी, अनस मसरूर, अशहर सौदागर, अमीन अहसन, ज़फ़र फैजाबादी व डॉक्टर सरदार मेहंदी ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन डॉ0 जीशान जलालपुरी ने किया।पुस्तक के रचयिता अजादार हुसैन साजिद ने अतिथियों का स्वागत किया।
उक्त अवसर पर अंसर जलालपूरी, डॉ हसन सईद,शेख इब्ने हसन, मास्टर मेंहदी हसन, नासिर जलालपुरी,फिरोज जलालपुरी , मास्टर सुहेल अख्तर, अमीन जलालपुरी,बेलाल अहमद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know