जलालपुर।अम्बेडकर नगर ।
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जलालपुर नगरपालिका द्वारा संचालित गौशाला में गौ-पूजन एवं सेवा का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवरात्रि के चतुर्थ दिन माँ कुष्मांडा की पूजा के साथ ही स्थानीय भाजपा नेताओं, व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों ने गायों को गुड़ खिलाया । पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि गायों को गुड़ खिलाने की परंपरा धार्मिक दृष्टि से शुभ मानी जाती है। साथ ही, उन्होंने गौशाला में देखी गई कमियों को लेकर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी (ईओ) प्रभारी के साथ चर्चा कर करने की बात कही ।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, नगर अध्यक्ष हरिओम सोनी, व्यापारी नेता सीताराम अग्रहरि , आदित्य गोयल, मनीष सोनी अमित गुप्ता, विनोद गुप्ता बीनू , शंभु गुप्ता, सोनू गुप्ता, गौरव उपाध्याय, अजय कुमार और मोहन जायसवाल मौजूद रहे।
धार्मिक महत्व और सांस्कृतिक परंपरा
हिंदू धर्म में गाय को "गौ माता" का दर्जा प्राप्त है। नवरात्रि के दौरान गुड़ खिलाने की प्रथा न केवल गायों के पोषण का संदेश देती है, बल्कि यह समाज और प्रकृति के बीच सद्भाव को भी दर्शाती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know