हिंदी संवाद न्यूज़ / चौधरी मुकेश सिंह
हरिद्वार
आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल, हरिद्वार द्वारा आज दिनांक 20-4-2025 को सामुदायिक केन्द्र इंद्रलोक में साप्ताहिक यज्ञ किया गया जिसके यज्ञमान श्री विनीत सचदेवा (एडवोकेट) जी सपरिवार उपस्थित रहे।
यज्ञ के पुरोहित चौधरी देव पाल सिंह राठी जी रहें।
यज्ञ के बाद यज्ञमान को शुभाशीर्वाद दिया गया ।
अन्त में चौ०देवपाल सिंह राठी जी ने भजन सुनाए तथा राठी जी ने बताया। हम मनुष्य क्यों बने पर विचार रखे अन्त मे आर्य समाज के नियमानुसार शान्ति पाठ किया गया। तथा यज्ञमान द्वारा लाया गया प्रसाद सभी में वितरण किया गया।
यज्ञ में निम्न आर्य सम्मिलित रहे डा० ए के गुप्ता ,रेणु राजपूत, आयुष राजपूत, जोबिंदरपाल आर्य, मिष्ठी, दिशा, मयंक सिरोही, रजनी राठी , विद्या देवी, एम पी सिंह, अरुण कुमार,अंशु विनीत सचदेवा जी आदि सम्मिलित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know