बहराइच की सभी तहसीलों में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस,
प्राप्त 163 के सापेक्ष मौके पर निस्तारित किये गये 25 प्रार्थना-पत्र
बहराइच /ब्यूरो। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सीडीओ व एसपी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राज कुमार, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार, पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, ए.आर. को-आपरेटिव कुमार तिवारी, दिव्यांगजन सशक्त्किरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 29 प्रार्थना-पत्र के सापेक्ष 03, पयागपुर में प्राप्त 25 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 04, तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 17 के सापेक्ष 03, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 10 के सापेक्ष 02, कैसरगंज में प्राप्त 42 के सापेक्ष 05 व नानपारा में प्राप्त 40 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 08 का मौके पर निस्तारण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know