हिंदी संवाद न्यूज के लिए धीरज कुमार की रिपोर्ट


*"खुशियों की होली" : Name Fame Academy और दिया बाती फाउंडेशन का अनूठा प्रयास*


लखनऊ। होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, अपनापन और खुशियाँ बांटने का अवसर भी है। इसी भावना को साकार करने के लिए Name Fame Academy और दिया बाती फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से "खुशियों की होली" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनाथ बच्चों और वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मिलकर रंगों की होली खेली गई, जिससे हर चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। इस अनोखी पहल के तहत Cheshire Home India - Lucknow में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वहां के बुजुर्गों और बच्चों के साथ होली की खुशियाँ साझा की गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में Cheshire Home के चेयरमैन Maj. Gen V. M. Kalia जी का विशेष योगदान रहा। उनकी उदारता और सहयोग के बिना यह आयोजन संभव नहीं हो सकता था। Name Fame Academy और दिया बाती फाउंडेशन ने इस पहल के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक होली की खुशियाँ पहुँचाने का संकल्प लिया। इस आयोजन में वृद्धाश्रम के बुजुर्गों और अनाथ बच्चों ने पूरे दिल से भाग लिया। जहां बुजुर्गों के चेहरे पर एक नई ऊर्जा और खुशी देखने को मिली, वहीं मासूम बच्चों ने अपने नए परिवार के बीच होली का आनंद उठाया। बच्चों ने रंगों की मस्ती के साथ-साथ गानों पर नृत्य भी किया, और बुजुर्गों ने भी उनकी इस खुशी में शामिल होकर एक नई उमंग महसूस की। कार्यक्रम के दौरान RJ पुनीत ने कहा, "सच्ची खुशी सिर्फ खुद के लिए नहीं होती, बल्कि तब होती है जब हम दूसरों के जीवन में भी रंग भरते हैं। इस विचार को आगे बढ़ाते हुए प्रथम जैन ने बताया कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी, ताकि हर त्योहार उन लोगों तक भी पहुँचे, जो समाज की मुख्यधारा से कहीं न कहीं कट गए हैं। वहीं Academy के डायरेक्टर राजकुमार सोनावत ने कहा कि "जब हम किसी और की दुनिया में रंग भरते हैं, तो हमारा जीवन भी और खूबसूरत हो जाता है।"इस आयोजन की सफलता में समाज के अनेक उदारमना व्यक्तियों का सहयोग रहा, जिन्होंने न सिर्फ आर्थिक योगदान दिया, बल्कि अपनी उपस्थिति से भी इस कार्यक्रम को सार्थक बनाया। आयोजन के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि आने वाले हर त्योहार पर हम अपने आस-पास के जरूरतमंदों के साथ अपनी खुशियाँ बाँटेंगे, ताकि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।  


*राजकुमार सोनावत (जैन)*  

*डायरेक्टर, Name Fame Academy*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने