संवाददाता रणजीत जीनगर 

पिंडवाड़ा: जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड जेकेपुरम द्वारा आस पास के राजकीय विद्यालयों मे पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए पिछले 7 माह से कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है|
जिसके अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु 63 विद्यार्थी व एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु 53  बच्चों ने परीक्षा दी है |
सी एस आर विभाग के जयदीप चारण ने बताया की सी एस आर एवं   सस्टेनेबिलिटी हेड संजीव झा एवं जेके लक्ष्मी प्लांट प्रबंधन के निर्देशन मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है.
जिसमे मुख्य रूप से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे की जवाहर नवोदय विद्यालय व एकलव्य मॉडल स्कूल आदि मे प्रवेश हेतु तैयारी करवाना,  नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप हेतु कोचिंग एवं स्थानीय राजकीय विद्यालयों मे अध्ययनरत विद्यार्थियों मे गुणात्मक सुधार लाने व नियमित विद्यालय आने हेतु प्रयास किये जा रहे है |

कल 9 मार्च को, कोचिंग कर रहे 5वी कक्षा के छात्रों ने आबू रोड में आयोजित एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल चयन परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में जे के लक्ष्मी सीमेंट परिक्षेत्र के 14 विभिन्न सरकारी स्कूलों के कुल 53 छात्रों ने हिस्सा लिया।
छात्रों को इस परीक्षा के लिए तैयार करने, उनको परिवहन उपलब्ध करवाने साथ ही उनके माता-पिता/ अभिभावकों को भी एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल लाया गया, जिससे सभी एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल मे उपलब्ध सुविधाओं से अवगत हो और स्कूल स्टाफ के साथ संवाद स्थापित करवाया ।
जेके लक्ष्मी विद्या परियोजना के इस प्रयास की माता-पिता और समुदाय ने सराहना की, क्योंकि यह उनके बच्चों की शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ ने भी जे के लक्ष्मी सीमेंट द्वारा जनजातीय और वंचित समुदाय की शिक्षा के प्रति किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।
जेके लक्ष्मी सीमेंट सी एस आर विभाग का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है, और हम आगे भी इसी दिशा में कार्य करते रहेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने