Sandeep Journalist (पत्रकार)

अंबेडकर नगर, जलालपुर – तहसील क्षेत्र के जौकाबाद मोहल्ले में स्थित देशी शराब की दुकान को लेकर महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़क पर उतरकर ठेके के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब की इस दुकान की वजह से स्थानीय माहौल खराब हो रहा है। शराबी आए दिन उत्पात मचाते हैं, महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हैं और परिवारों में अशांति फैला रहे हैं।

महिलाओं ने दी चेतावनी – ठेका नहीं हटा तो जला देंगे

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रशासन को सख्त चेतावनी दी कि वे किसी भी हालत में अपने मोहल्ले में इस ठेके को बर्दाश्त नहीं करेंगी। महिलाओं ने बताया कि कई बार इस ठेके के खिलाफ प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि शराब की वजह से उनके परिवार तबाह हो रहे हैं और कई महिलाओं ने अपने पतियों को नशे के कारण खो दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब पीने वाले लोग रोजाना हंगामा करते हैं और मोहल्ले में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। महिलाओं ने साफ कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन ठेका नहीं हटाता, तो वे इसे आग के हवाले कर देंगी

BNS के तहत होगी सख्त कार्रवाई

नए भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रावधानों के अनुसार, सार्वजनिक उपद्रव, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

BNS के अनुसार, इन धाराओं के तहत हो सकती है कार्रवाई –

  1. धारा 354 – महिला के साथ छेड़छाड़ करने पर 3 साल तक की सजा और जुर्माना
  2. धारा 268 – सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने पर दंडनीय अपराध
  3. धारा 304A – शराब के कारण किसी की मौत होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई
  4. धारा 431अवैध व्यापार और सार्वजनिक बाधा उत्पन्न करने पर कड़ी कार्रवाई।

प्रशासन को तुरंत कदम उठाने की जरूरत

इस गंभीर मामले को देखते हुए प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और इस शराब के ठेके को जल्द से जल्द हटाने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। महिलाओं के इस आंदोलन ने फिर से शराब से होने वाली सामाजिक बुराइयों को उजागर किया है

प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे। अगर प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो हालात बिगड़ सकते हैं


हिंदी संवाद न्यूज़। दिल से हिंदी।।

Team Head, Hindi Samvad News 

Mo.9455148926

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने