जनपद बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के गणित विभाग की ओर से गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में IIT JAM क्वालीफाई करने वाले हर्ष चौहान व कविता सहित कुल 05 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व विभागाध्यक्ष गणित प्रो0 वीणा सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय व विभागाध्यक्ष गणित प्रो0 वीणा सिंह ने IIT JAM (गणित) क्वालीफाई करने वाले हर्ष चौहान व कविता तथा IIT JAM (भौतिकी) क्वालीफाई करने वाली माही व सान्या तथा SSC- CGL में सफलता अर्जित करने वाले रविन्द्र नाथ तिवारी को सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने प्रतिभाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तत्पर रहना चाहिए। प्राचार्य ने महाविद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। विभागाध्यक्ष प्रो0 वीणा सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मानित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए सफलता के टिप्स दिए।
इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ राम आसरे गौतम, डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ शैंकी रुहेला, डॉ अभिषेक कुशवाहा, डॉ रिंकू व डॉ प्रतीक मिश्र सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know