जनपद बलरामपुर- आगामी त्यौहारों होली व रमजान के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु क्षेत्राधिकारी ललिया मय पुलिस बल के द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्रांतर्गत किया गया पैदल गस्त/ फ्लैग मार्च।
आज दिनांक 12 मार्च 2025 को क्षेत्राधिकारी ललिया डाँ0 जितेन्द्र कुमार द्वारा जनपद में आगामी त्यौहारो होली व रमजान में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना महराजगंज तराई के मुख्य बाजार व अन्य मुख्य चौराहों पर फ्लैग मार्च कर लोगो में सुरक्षा/सहयोग भाव जागृत कर पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु पुलिस सहायता एवं सुरक्षा के प्रति आमजन को आश्वत किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान व्यापारियो,संभ्रान्त व्यक्तियों व आमजन से वार्तालाप कर उनसे उनकी समस्याएं एवं और बेहतर व्यवस्था हेतु उनसे सुझाव लिया गया, उन्हे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा सभी को आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गयी साथ ही माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों की तत्काल सूचना पुलिस को देने पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गयी।
अराजक तत्वों व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक अफवाह व भड़ाकाऊ टिप्पणी करने वालों की गतिविधियों पर साइबर/ सोशल मीडिया सेल द्वारा निरंतर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना महराजगंज तराई मय पुलिस बल मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
जनपद बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know