आयेगा आयेगा लीले चढ़ सावरा आयेगा भजन गायिका विभा मिश्रा बाबा मारे हेलो आयो फागण मेलो व हारे का सहारा श्याम हमारा भजन गायक अनूप सिंघल।
जनपद बलरामपुर भगवतीगंज नगर में श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से बीते दिन भगवतीगंज स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में श्री श्याम निशान महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन किया गया कार्यक्रम में भजन सुनकर लोग भक्तों के सागर में डूब गए। भजन संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि सौम्य अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल सभा बलरामपुर, विशिष्ट अतिथि सलिल सिह टीटू पूर्व मंत्री, देवीकांन्त अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों ने मुख्य अतिथि व आए हुए अतिथियों को बैच लगाकर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया! अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक सरदार रोमी ने भजनों की द्वारा हाजिरी लगालो दरबार की, मैं हू तेरा नौकर तेरी हाजिरी रोज लगता हूँ, मेरे घर चलो इकबार साँवरे, खोली है साँवरे ने खिड़की नसीब की, होली का भजन आई रे आई होली श्याम से श्यामा बोली, उड़ रहो रंग गुलाल चलो जी खाटू नगरी का भजन गाकर लोगों को भक्तों के सागर में डुबो दिया,जिसमें भजन गायिका विभा मिश्रा लखनऊ ने भी भजन सुनाया,आयेगा आयेगा लीले चढ़ सावरा आयेगा.हाथ जोड़ कर मांगता हू ऐसा हो जन्म तेरे नाम से शुरू तेरे नाम से खत्म.भजनों की रस गंगा को आगे बढ़ाते हुए आता रहू दरबार सावरे.गाया गया अंत मे धन घड़ी धन भाग हमारे दीनानाथ मेरी बात आदि धमाल से प्रेमी झूम उठे,भजन गायक अनूप सिंघल ने भजन सुनाया बाबा मारे हेलो आयो फागण मेलो व हारे का सहारा श्याम हमारा आदि भजनों पर लोग खूब थिरकते नजर आए श्याम के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण गूजायमान हो गया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे भगवतीगंज में होली पर्व है श्याम मित्र मंडल की ओर से खाटू नरेश की मनमोहन झांकी सजाई गई थी भजन संध्या के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने एक साथ बैठकर धीरे-धीरे लोग उठ कर प्रसाद ग्रहण किया जिसमें मनोज अग्रवाल अजय अग्रवाल प्रमोद चौधरी, अशोक अग्रवाल *रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर*, अभिषेक सिधल अंकुर अग्रवाल राज कुमार अग्रवाल, सुनील गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, महेश अग्रवाल, संजय शर्मा, अनूप सर्राफ अभिषेक सिंघल, सुशील हमीरवासिया, मनीष तुलसियान प्रदीप गोयल, विनोद बंसल, राज कुमार गुप्ता पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल व गुड़िया गुप्ता कमलापुरी, रितू अग्रवाल, सुमन केसरवानी, पूनम चौधरी, शालू गुप्ता, पारुल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, अनुश्री अग्रवाल, छाया माहेश्वरी, निर्मला अग्रवाल,संगीता अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल, कान्ता केसरवानी, सोनी जायसवाल, मधु गोयल, सविता सिह, प्रतिभा श्रीवास्तव, ममता सिह महिला पुरुष बच्चे आदि सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know