सी.एम.एस. शालीमार कैम्पस के मेधावी छात्र सम्मानित
लखनऊ, 28 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, शालीमार वनवर्ल्ड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के विशाल सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री कुणाल सेठ, डायरेक्टर, शालीमार कार्पोरेशन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुणाल सेठ ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. शालीमार वनवर्ल्ड कैम्पस के छात्रों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने लघु नाटिका, म्यूजिकल चेयर डान्स, एनीमल डान्स, जिम्नास्टिक, योगा प्रदर्शन एवं गीत-संगीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्रों की माताओं द्वारा समूहगान प्रस्तुति को भी सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर अभिभावकों ने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को सामने लाने व उनकी अन्तर्निहित क्षमताओं के विकास हेतु सी.एम.एस. का आभार व्यक्त किया।
इससे पहले, मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. का मानना है कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार और समाज का प्रयास है, ऐसे में छात्रों का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति की चर्चा करते हुए प्रो. किंगडन ने कहा कि छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनमें जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता का विकास सी.एम.एस. की प्राथमिकता है। छात्रों में अभिव्यक्ति क्षमता, तार्किक क्षमता, विश्लेषणात्मक प्रतिभा, स्किल डेवलपमेन्ट, सहयोग व सौहार्द जैसे गुणों के विकास हेतु सी.एम.एस. सदैव तत्पर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यही छात्र आने वाले समय में उच्चपदों पर आसीन होकर विश्व समाज में सकारात्मक भूमिका निभायेंगे। सी.एम.एस. शालीमार वनवर्ल्ड कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री प्रियंका अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि अभिभावक जिस विश्वास के साथ अपने बच्चों को सी.एम.एस. में भेजते हैं, उस पर हम खरे उतरने को सतत् प्रयासरत हैं। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों में अभिभावकों के सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know