आगामी त्योहारों की सकुशल , शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं एसपी श्री विकास कुमार की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान डीएम द्वारा थानावार एवं सर्किलवार त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में विभिन्न थानों आए हुए संभ्रांत नागरिकगण से डीएम एवं एसपी द्वारा वार्ता की गई एवं त्यौहारों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए तथा उठाए गए समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम , सीओ एवं विद्युत विभाग , पीडब्ल्यूडी के अधिकारी , बीडीओ द्वारा संयुक्त रूप से होलिका दहन स्थल एवं मार्ग का कर ले निरीक्षण कर ले एवं सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त सुनिश्चित करें।
उन्होंने नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश सभी अधिशासी अधिकारियों,जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को दिया।
उन्होंने कहा कि समस्त विभाग त्योहारों को लेकर अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें , त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया।
उन्होंने समस्त जनपद वासियों को आगामी त्यौहारों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया एवं कहा कि सभी आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। त्योहारों को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं एवं पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्व के   विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव , योगेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी , समस्त थानों के थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने