औरैया // यूपी बोर्ड की परीक्षा में औरैया में एक और सॉल्वर पकड़ा गया मंगलवार को जन सहयोगी इंटर कॉलेज अमावता में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में बीएसए के सचल दल ने सॉल्वर को धर दबोचा, आरोपी हाईस्कूल के छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था जबकि छात्र गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी कर रहा है परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र में हेरफेर किया गया था। पकड़े गए सॉल्वर को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आई और उससे पूछताछ की जा रही है क्षेत्र के साफर निवासी शीलू पुत्र सर्वेश अटसू स्थित वीरांगना अवंतीबाई झलकारी विद्यालय में हाईस्कूल का छात्र है, उसका सेंटर अमावता स्थित जन सहयोगी इंटर कॉलेज में आया था। मंगलवार को सुबह की पाली में सामाजिक विज्ञान का पेपर था। मुख्य द्वार पर तलाशी के बाद छात्रों को कक्ष में जाने की अनुमति दी गई स्कूल के हॉल में परीक्षार्थी बैठकर सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दे रहे थे, इसी बीच कक्ष निरीक्षक आधार कार्ड और प्रवेश पत्र का मिलान करने लगे। मिलान में छात्र शीलू के प्रवेश पत्र में गड़बड़ी होने का शक हुआ। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को बुलाया गया इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई।
पूछताछ में सख्ती बरती गई तो उसने सच उगल दिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सॉल्वर ने अपना नाम चंदन (20) पुत्र सर्वेश निवासी अटसू बताया। वह छात्र शीलू की जगह पर परीक्षा दे रहा है बताया गया कि छात्र शीलू गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी कर रहा है इसलिए वह परीक्षा देने नहीं आया। उसने फोटो स्कैन कर शीलू की जगह प्रवेश पत्र में अपनी फोटो लगा रखी थी सॉल्वर चंदन बीएससी का छात्र है इस मामले में स्टेटिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है इसके पहले भौतिक विज्ञान में पकड़ा गया सॉल्वर सुधीर कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा जा  चुका है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने