बलरामपुर- बुधवार को बलरामपुर चीनी मिल के परिसर में 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान के संबंध में यह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 25 टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को पोषण पोटली वितरित किया। पोषण पोटली वितरण बलरामपुर चीनी मिल के सहयोग द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य भूमिका बलरामपुर चीनी मिल के जनरल मैनेजर प्रोडक्शन उदय वीर सिंह की रही ।पोषण पोटली वितरण के मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी अजय कुमार शुक्ल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पांडेय ,जिला कार्यक्रम समन्वयक अविनाश विक्रम सिंह एवं चीनी मिल और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know