फिरोजाबाद के नारखी धौकल में प्राचीन नारद मुनि मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण
धार्मिक स्थलों के विकास से स्थानीय पर्यटन को मिलेगी नई ऊर्जा-जयवीर सिंह

लखनऊ: 16 मार्च, 2025



उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में फिरोजाबाद जिले के ग्राम नारखी धौकल स्थित प्राचीन देवर्षि नारद मुनि मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के लिए 1.29 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस परियोजना की प्रथम किश्त के रूप में 40 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं।  
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस राशि से मल्टीपरपज हॉल, शौचालय, बेंच सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और मंदिर परिसर अधिक व्यवस्थित होगा। सरकार का उद्देश्य धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस पहल से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है।  
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार धार्मिक स्थलों के विकास पर ध्यान दे रही है। इससे न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी नई ऊर्जा मिलेगी। नारद मुनि मंदिर का जीर्णाेद्धार इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मंदिर के सौंदर्यीकरण की खबर से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में उत्साह है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस पहल से न केवल मंदिर का ऐतिहासिक महत्व और बढ़ेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने