डिवाइन कान्फ्रेन्स में छात्रों ने गाये एकता के गीत

लखनऊ, 21 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विश्व एकता व विश्व शान्ति का जोरदार अलख जगाया। स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, विश्व संसद एवं गीत-संगीत, कव्वाली, लघु नाटिका आदि की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व मानवता की सेवा एवं सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर सारगर्भित विचार प्रकट कर विद्यालय में प्रदान की जा रही अनूठी शिक्षा पद्धति से अभिभावकों को अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया। 

इससे पहले, समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डिस्ट्रिक्ट जज एवं चेयरमैन, एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल, ने ज्ञान का दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों को बचपन से ही जीवन मूल्यों की शिक्षा दी जानी चाहिए क्योंकि यही जीवन मूल्य पूरे जीवन भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यदि हमने बच्चों में दया, क्षमा, सच्चाई, ईमानदारी, परिश्रम और सेवा भावना के गुण शुरू से ही डाल दिये तो आगे चलकर ये छात्र निश्चित ही समाज के आदर्श नागरिक बनेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने अभिभावकों व शिक्षकों से अपील की कि बच्चों को घर  व विद्यालय में ईश्वरभक्ति से परिपूर्ण आध्यात्मिक एवं संस्कारित वातावरण उपलब्ध करायें। समारोह के अन्त में, सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या 

सुश्री नूपुर डावरा ने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें।

इसके अलावा, सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस द्वारा भी ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया। समारोह में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि श्री वीरेन्द्र तिवारी, पूर्व राज्यमंत्री, उ.प्र. ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया एवं सी.एम.एस. छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समारोह में वार्षिक परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अपने संबोधन में कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को व्यापक तथा समाजोपयोगी ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे ये छात्र आगे चलकर समाज के रचनात्मक विकास में योगदान दे सके। सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने अभिभावकों के प्रति हार्दि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत् प्रयासरत है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने