उतरौला बलरामपुर - आज के दौर में आधार कार्ड सबसे आवश्यक दस्तावेज बन चुका है, जिसके बिना कोई भी सरकारी या गैर- सर कारी कार्य कर पाना मुश्किल हो गया है। विशेष रूप से छात्रों के लिए आधार कार्ड अत्यं त महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि वर्तमान समय में अपार आई डी (Academic Bank of Credits ID) जेनरेट करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।लेकिन आधार कार्ड से सम्बंधित समस्याओं के कारण कई छात्रों की अपार आई डी जेनरेट नहीं हो पा रही है, जिससे उनका शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। आधार कार्ड बनवाने या उसमें संशोधन करवाने के लिए अधिकृत ऑपरेटरों द्वारा मनमाने शुल्क वसूली जा रही हैं। कई स्थानों पर अन धिकृत रूप से अति रिक्त धनराशि लेने की शिकायतें सामने आई हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। उतरौला केडाक घर में आधार कार्ड कम शुल्क में अपडेट केद्वारा किए जा रहे हैं, लेकिन यहां पर लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं। सुबह 5:00 बजे से ही लोग डाकघर के बाहर लाइन में लगना शुरू कर देते हैं,और अधिक भीड़ होने के कारण 10 से 15 दिनों तक की वेटिंग चल रही है।इससे आम नागरिकों,खास कर वृद्ध, दिव्यांग और छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय बुद्धि जीवियों और समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि आधार पंजीकरण और सुधार प्रक्रिया को सरल किया जाए। सर कार को चाहिए कि आ धार केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
डाक घरों और CSC (कॉमन सर्विस सेन्टर) पर स्टाफ बढ़ाया जाए, जिससे तेजी से आधार कार्ड अपडेट किए जा सकें। लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने मांग की है कि ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा को सुगम बनाया जाएताकि लोगों को घंटों लाइन न लगना पड़े।अवैध वसू ली करने वाले ऑपरेटरों के खिलाफ सख्त कार्य वाही की जाऐ, जिससे आम जनता को अना वश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े।आधार का र्ड अब एक बुनियादी आवश्यकता बन चुका है,लेकिन इसे बनवाने और अपडेट कराने में आ रही समस्याओं से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए,ताकि नागरिकों को सुगमता से आधार सेवाएं मिल सकें और छात्र,वृद्ध व जरूरत मन्द लोग बिना किसी परेशानी के अपने महत्व पूर्ण कार्य पूरे कर सकें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know