लखनऊ- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहान पर कल दिनांक 19 मार्च से शुरू हो रहे यू0पी0 बोर्ड के मूल्यांकन में संघर्ष के दूसरे चरण में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने मांगों के समर्थन में बाहों में काली पटटी बांधकर मूूल्याकंन करेगें।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन मेें प्रदेश में दिनांक 25 फरवरी, से 15 मार्च तक स्टिकर अभियान चलाया गया। जिसमें पुरानी पेंशन की बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21, शिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12 एवं प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 की बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा का लाभ अनुमन्य किए जाने सम्बन्धी मागों को स्टिकर के माध्यम से प्रदेश के विद्यालयों, शिक्षा विभाग के कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों पर स्टिकर लगाकर मागों के प्रति सरकार का ध्यानाकर्षण के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि संघर्ष के दूसरे चरण में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपनी मांगों के समर्थन में बाहों में काली पटटी बांधकर मूल्याकंन कार्य करेगे। मूल्याकंन कार्य की समाप्ति के बाद दिनांक 14 अप्रैल को राज्य परिषद की बैठक कानपुर होगी जिसमें समीक्षा के पश्चात संघर्ष के अगले चरण की घोषणा की जाएगी।
प्रदेश व्यापी संघर्ष के दूसरे चरण को प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता मे जिला संगठन के कार्यालय उदयाचल में वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा. आर.पी. मिश्र, महांमंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा एवं प्रदेशीय मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी भी सम्मिलित हुए। बैठक में राजधानी लखनऊ के पाॅचों मूल्यांकन केन्द्रों - राजकीय जुबिली इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, हुसैनाबाद, राजकीय इण्टर कालेज, निशातगंज, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, शाहमीना रोड, एवं राजकीय कन्या इण्टर कालेज, गोमती नगर में प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्रों के लिए संगठन की ओर से प्रभारी नियुक्त किए गए।
जिला संगठन की बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा. आर. पी. मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रादेशिक मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, सदस्य राज्य परिषद अनु राग मिश्र, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष आर.पी. सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, उपाध्यक्ष डा. एस.के. मणि शुक्ल, संयुक्त मंत्री डा. अनिल कुमार तिवारी आदि ने प्रमुख रूप से सम्बोधित किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know