अम्बेडकर नगर ।अगर आप जलालपुर में पेट्रोल या डीजल लेने जा रहे तो सावधान हो जाए,यहां डेढ़ सौ में नब्बे का तेल मिलता है ।
एक मामला अक्सर विवादों के साए में रहने वाले जलालपुर नगर के एक पेट्रोल पंप का है जहां नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रविवार दोपहर फरीदपुर निवासी युवक पेट्रोल भरवाने गया तो घटतौली का शिकार हुआ। युवक के ऐतराज जताने पर पहले तो पूर्व प्रधान जो खुद को पेट्रोल पंप का संचालक भी बताता है।बाद में मामला बढ़ा और भीड़ इकट्ठी हुई तो शातिर तरीके से गड़बड़ी का घड़ा पंप कर्मी पर फोड़कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया।
बवाल सुनकर मौके पर अन्य लोग भी पहुंचे। मामले को लेकर जब आपत्ति जताई गई तो उनके साथ भी गर्मागर्मी हुई बाद में मीडिया के कैमरे को देखकर मामले को किसी तरह शांत करने का प्रयास हुआ। ग्राहक से माफी मांग उसे दोगुने मूल्य का तेल देते हुए जहां पम्प कर्मी पर ठीकरा फोड़ते हुए मामले को रफा दफा किया गया। हालांकि इस दौरान कैमरे में साफ-साफ कैद हुआ कि बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को आसानी से दिया जा रहा है। 
ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि चौकस और जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने वाली सरकार के अधिकारी इन मूलभूत सुविधाओं और ग्राहकों के साथ हो रही इस लूट खसोट को बंद करवा पाएंगे या भोली भाली आम जनता इसी तरह से ठगी का शिकार बनती रहेगी। इस विषय में डीएसओ का कहना है कि प्रकरण आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने