मुख्यमंत्री ने सहारनपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत
जनपद के 365 युवा उद्यमियों को 14.70 करोड़ रु0 का ऋण वितरित किया
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत 582 लाभार्थियों एवं
310 स्वयं सहायता समूहों को कुल 49 करोड़ रु0 का ऋण वितरित
डबल इंजन सरकार के लिए राष्ट्र तथा लोकहित सर्वोपरि, प्रदेश सरकार युवाओं की
उद्यमिता को सम्मान दिलाने तथा प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य कर रही : मुख्यमंत्री
उद्यमिता को सम्मान दिलाने तथा प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य कर रही : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से नए उद्यमियों
को तैयार करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई, अब तक 31 हजार
युवा उद्यमियों को तैयार करने की दिशा में हम आगे बढ़ चुके
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत केवल मूलधन
वापस करना पड़ता, समय से मूलधन चुकता करने पर अगली
बार 10 लाख रु0 तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा
होली पर्व को उत्साह व उमंग से भरते हुए
उ0प्र0 पुलिस में 60 हजार 244 युवाओं की भर्ती की गई
वर्ष 1947 से 2017 तक उ0प्र0 पुलिस में केवल 10,000 महिलाएं भर्ती की गई थीं,
प्रदेश सरकार ने इस एक भर्ती के माध्यम से ही 12,000 बेटियों को नौकरी प्रदान की
उ0प्र0 पहला राज्य, जो प्रत्येक एम0एस0एम0ई0 यूनिट
को 05 लाख रुपये की सुरक्षा बीमा गारण्टी देता
आज उ0प्र0 देश में एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा,
प्रदेश की स्पीड तथा स्केल को देखते हुए कहा जा सकता कि
नम्बर एक की अर्थव्यवस्था बनने में इसे ज्यादा समय नहीं लगेगा
सहारनपुर में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय प्रारम्भ,
जनपद में नर्सिंग कॉलेज तथा ट्रॉमा सेण्टर का निर्माण किया जा रहा
सहारनपुर स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर, सहारनपुर को दिल्ली तथा
लखनऊ से कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में कार्य चल रहा
सहारनपुर से लगभग 1,000 करोड़ रु0 का वुड कार्विंग उत्पाद निर्यात किया जा रहा
प्रदेश सरकार द्वारा सहारनपुर में आम का पैक हाउस बनाया गया
सहारनपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण किया जा रहा,
सहारनपुर एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल का उद्घाटन किया जा चुका
लखनऊ : 17 मार्च, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के लिए राष्ट्र तथा लोकहित सर्वोपरि है। इसी भाव को ध्यान में रखकर कार्यक्रम तय किए जाते हैं। प्रदेश का प्रत्येक युवा प्रतिभाशाली है, उसे आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होना चाहिए। प्रदेश सरकार आपकी उद्यमिता को सम्मान दिलाने तथा प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद सहारनपुर में आयोजित वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अन्तर्गत जनपद के 365 युवा उद्यमियों को 14.70 करोड़ रुपये का ऋण वितरित करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 121 युवाओं को
14.84 करोड़ रुपये, ओ0डी0ओ0पी0 के तहत 58 लाभार्थियों को 10.87 करोड़ रुपये तथा 100 लाभार्थियों को टूलकिट, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के 09 लाभार्थियों को
65.07 लाख रुपये, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के 07 लाभार्थियों को 15.85 लाख रुपये, मुख्यमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के 22 लाभार्थियों को 2.18 करोड़ रुपये एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 310 स्वयं सहायता समूहों को 5.19 करोड़ रुपये सहित कुल 49 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में आयोजित प्रदर्शनी में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, एन0आर0एल0एम0, उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाकुम्भ-2025 तथा होली के सफल आयोजन के पश्चात आज उन्हें सहारनपुर आने का अवसर प्राप्त हुआ। सहारनपुर आने पर यहां के ऊर्जावान उद्यमियों, युवाओं, अन्नदाता किसानों से बहुत कुछ जानने व सीखने का अवसर प्राप्त होता है। सहारनपुर सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण है। जब सकारात्मक ऊर्जा से डबल इंजन सरकार की ताकत जुड़ती है, तो सहारनपुर जैसे जनपदों को नई पहचान प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से पूर्व उन्हें माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। आज से 10 वर्ष पूर्व सहारनपुर में विश्वविद्यालय होना एक कल्पना मात्र थी, लेकिन डबल इंजन सरकार ने यहां माँ शाकुम्भरी के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण कर उसे प्रारम्भ कर दिया है। यह विश्वविद्यालय सहारनपुर को नई पहचान दिला रहा है।
सहारनपुर में नर्सिंग कॉलेज तथा ट्रॉमा सेण्टर का निर्माण किया जा रहा है। यहां बस स्टैण्ड की समस्या का समाधान भी किया जा रहा है। शहर के अन्दर जल जमाव की समस्या के समाधान की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इस बार इस समस्या का समाधान अस्थायी तौर पर लेकिन अगले एक-दो वर्षों में इसका स्थाई समाधान निकाला जाएगा। विगत 08 वर्षों में जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, स्थानीय निकायों तथा स्थानीय नागरिकों के सम्मिलित प्रयास से सहारनपुर स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है। इसको और अधिक स्मार्ट बनाना है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माँ शाकुम्भरी धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी मौसम में कोई समस्या न हो, इसके सम्बन्ध में आज यहां बैठक करने के पश्चात वह स्वयं वहां जाकर निरीक्षण कर कार्य योजना तय करेंगे। सहारनपुर को दिल्ली तथा लखनऊ से कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में कार्य चल रहा है। यहां से दिल्ली की दूरी मात्र पौने दो घंटे में तय की जा सकेगी। सहारनपुर की वुड कार्विंग को एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य किया गया है। यहां से लगभग एक हजार करोड़ रुपये का वुड कार्विंग उत्पाद निर्यात किया जा रहा है। पहले यहां के कारीगरों तथा हस्तशिल्पियों के उत्थान के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य नहीं किया गया था। उनको पैकेजिंग, डिजाइनिंग तथा निर्यात की सुविधा से नहीं जोड़ा गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत निर्मित उत्पादों को देश व विदेश में मान्यता प्राप्त हुई है। इसके माध्यम से स्थानीय तौर पर रोजगार व नौकरियों का सृजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज यहां मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। सीएम युवा अभियान के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर उद्यमी अपने व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। यदि व्यवसाय में संतुष्टि का भाव, मेहनत करने का जज्बा तथा सम्बन्धित क्षेत्र की जानकारी हो, तो आप एक सफल उद्यमी बन सकते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि होली पर्व को उत्साह व उमंग से भरते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार 244 युवाओं की भर्ती की गई है। इसमें 12 हजार से अधिक बेटियां सम्मिलित हैं। इसके अन्तर्गत सहारनपुर के अनेक युवाओं को भी नौकरी प्राप्त हुई है। इसके पूर्व भी प्रदेश सरकार द्वारा 1,56,000 पुलिस कार्मिकों की भर्ती की जा चुकी है। वर्ष 1947 से 2017 तक उत्तर प्रदेश पुलिस में केवल 10,000 महिलाएं भर्ती की गई थीं। प्रदेश सरकार ने इस एक भर्ती के माध्यम से ही 12,000 बेटियों को नौकरी प्रदान की है। प्रदेश के साढ़े सात लाख युवाओं को बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरी प्रदान की जा चुकी है। नौकरियों में प्रदेश के सभी जनपदों के युवाओं का प्रतिनिधित्व रहता है। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रारम्भ की गई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाकुम्भ-2025 में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज की धरती पर आए। इस दौरान प्रयागराज तथा उसके आसपास के जनपदों ने आतिथ्य सत्कार का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। महाकुम्भ ने उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दी। महाकुम्भ में जो आया, वह यहां से अभिभूत होकर गया। मेला क्षेत्र में अपहरण, बलात्कार तथा लूटपाट जैसी कोई घटना नहीं हुई। लोगों ने महाकुम्भ में चाय, सब्जी, टैक्सी सेवा, नाव, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति आदि से जुड़े कार्यों के माध्यम से करोड़ों रुपये कमाए हैं। बुलन्दशहर के एक युवा ने फोटोग्राफी के माध्यम से लाखों रुपये कमाए। किसी ने दातून बेचकर पैसे कमाए। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के पश्चात होली पर्व का भी सफल आयोजन किया गया। होली आनन्द से मनाई गई। होली के बाद जुमे की नमाज भी हुई।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अच्छे कार्य के लिए अच्छी नियति, सकारात्मक पहल, टीमवर्क तथा जनता-जनार्दन का सम्मान आवश्यक होता है। कोई भी व्यवस्था भेदभाव पूर्ण तथा समाज में फूट डालकर बांटने वाली नहीं होनी चाहिए। जब कोई सरकार नेक नियति से कार्य करती है, तो उसके अच्छे परिणाम आते हैं। जब कोई सरकार दूषित मानसिकता से कार्य करती है, तो उसके अच्छे परिणाम कभी नहीं प्राप्त हो सकते। यह वही प्रदेश है, जहां पहले कोई व्यक्ति उद्योग नहीं लगाना चाहता था। व्यापारी तथा उद्यमी यहां से पलायन को मजबूर थे। बेटियां पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं जा पाती थी। किसानों के ट्यूबवेल से मोटर चोरी हो जाती थी। आज बेटी, व्यापारी, किसान तथा आम आदमी सुरक्षित है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश, देश में एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। पहले इसे बीमारू राज्य माना जाता था, आज यह नम्बर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रदेश की स्पीड तथा स्केल को देखते हुए कहा जा सकता है कि नम्बर एक की अर्थव्यवस्था बनने में इसे ज्यादा समय नहीं लगेगा। प्रदेश में औद्योगिक निवेश हेतु नया वातावरण निर्मित किया गया है। 33 सेक्टोरियल पॉलिसीज का निर्माण किया गया है। इन नीतियों के अन्तर्गत निवेश करने वाले निवेशकों को किसी बाहरी हस्तक्षेप तथा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से नए उद्यमियों को तैयार करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। इस अभियान के प्रथम वर्ष में 01 लाख युवा उद्यमियों तथा अगले 10 वर्षों में 10 लाख युवा उद्यमियों को तैयार किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से अब तक 31 हजार युवा उद्यमियों को तैयार करने की दिशा में हम आगे बढ़ चुके हैं। इसके तहत अब तक 02 लाख 70 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। एक लाख से अधिक युवाओं के दस्तावेज बैंकों को भेजे जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 का बड़ा बेस मौजूद है। वर्तमान में प्रदेश में 96 लाख एम0एस0एम0ई0 इकाइयां है। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जो प्रत्येक एम0एस0एम0ई0 यूनिट को 05 लाख रुपये की सुरक्षा बीमा गारण्टी देता है। एम0एस0एम0ई0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर इसका लाभ प्राप्त किया जा सकता है। राज्य के प्रत्येक घर में युवा उद्यमी तैयार किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान केवल ऋण वितरण का कार्यक्रम नहीं है। इसके अन्तर्गत 10 फीसदी तक मार्जिन मनी भी प्रदान की जा रही है। बिना गारण्टी तथा ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले युवाओं को रोजगार प्रारम्भ करने के लिए साहूकारों तथा महाजनों से महंगी ब्याज दर पर उधार लेना पड़ता था। वह जितना कमाते थे, उससे अधिक ब्याज भुगतान में चला जाता था। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत केवल मूलधन वापस करना पड़ता है। समय से मूलधन चुकता करने पर अगली बार 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप स्थापित किए जा सकते हैं।
आगामी 25, 26 तथा 27 मार्च को जनपद स्तर पर बड़े मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इसके अन्तर्गत किसानों, युवाओं, महिलाओं तथा उद्यमियों आदि को विभाग की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभार्थियों को सर्टिफिकेट तथा अन्य सुविधाओं का वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यहां लगाए गए स्टॉल में किसान ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग प्रकार के पुष्पों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के शहद का निर्माण किया है। यदि थोड़ा सा प्रोत्साहन मिल जाए तो हमारा उद्यमी, किसान, शिल्पकार तथा कारीगर दुनिया के किसानों, उद्यमियों, कारीगरों तथा शिल्पकारों को फेल करने की सामर्थ्य रखता है। प्रदेश सरकार द्वारा यहां पर आम का पैक हाउस बनाया गया है। यहां पर प्रत्येक वैरायटी के आमों का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पैक हाउस के माध्यम से यहां का आम निर्यात किया जा रहा है। इस कार्य को और बड़े पैमाने पर बढ़ाना पड़ेगा। जो आम यहां की मार्केट में 45 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिकता है, वही आम निर्यात होने पर दुनिया के अन्य देशों में 800 से लेकर 1,000 रुपये प्रति किलो तक में बिकता है। कार्गो और एक्सपोर्ट ड्यूटी को जोड़कर निर्यात लागत 300 रुपये से अधिक नहीं आती। किसान को 500 से लेकर 700 रुपये तक की शुद्ध बचत होती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सहारनपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण भी किया जा रहा है। यह कॉलेज बनकर शीघ्र तैयार हो जाएगा। जिससे यहां के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। जनपद मेरठ के सरधना में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा रहा है। इसी सत्र से वहां क्लासेस प्रारम्भ करने जा रहे हैं। सहारनपुर एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल का उद्घाटन किया जा चुका है। नए एयरक्राफ्ट मंगाकर सहारनपुर को वायु सेवा के माध्यम से देश के अलग-अलग स्थानों से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने सभी को नवरात्रि एवं रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन युवा उद्यमियों को आज ऋण प्राप्त हुआ है, वे पूरी स्थिरता और धैर्य के साथ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं। ग्राहक के साथ व्यवहार उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। यदि आप निष्ठा के साथ कार्य करेंगे, तो आने वाले समय में यह पूंजी आपको कई गुना लाभांश देकर आगे बढ़ाने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पूरे प्रदेश में गति पकड़ रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में 25 करोड़ आबादी के 56 प्रतिशत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। उन्होंने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों और बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि तेजी से कार्य करते हुए लक्ष्य को पूर्ण करें।
लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री ब्रजेश सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने प्रदेश के नौजवानों के विकास हेतु लिए गए संकल्प को सिद्धि पर पहुंचाने का प्रमाण है। मुख्यमंत्री जी स्वयं इस प्रकार के कार्यक्रमों में उपस्थित होकर हजारों करोड़ रुपये के ऋण का वितरण कर चुके हैं।
संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री श्री जसवंत सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की छवि बदल रही है। आज उत्तर प्रदेश, देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को स्वरोजगार देने तथा इसके माध्यम से अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
----------------------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know