जलालपुर:अंबेडकरनगर ।सुरहुरपुर चौराहे के निकट मालीपुर रोड पर शिव महल के सामने हुआ भीषण हादसा एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत एक अन्य घायल ।घटना मालीपुर थाना अंतर्गत सुरहुरपुर चौराहे के समीप मालीपुर शाहगंज रोड पर पद्मावती देवी विद्यालय के सामने शुक्रवार होली के दिन शाम के करीब ४ बजे घटित हुई एक तेज रफ़्तार कार चालक मालीपुर की तरफ़ से आ रहा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर साइकल से घर जा रहे ६० वर्षीय बुजुर्ग धीरेंद्र सिंह निवासी डीही को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गया जिसमें साइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार चालक विवेक यादव पुत्र श्री राम यादव निवासी ग्राम उसरहा ,थाना कोतवाली जलालपुर की हालत नाज़ुक बनी हुई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक कार को इतना तेज गति से चला रहा था जिससे पेड़ में टक्कर लगते ही कार का इंजन दो पार्ट में बट गया और ड्राइवर कार में फंस गया लोगो द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर को बाहर निकाला गया ।घटना की सूचना पर मालीपुर पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया ।
थाना प्रभारी मालीपुर आशुतोष शर्मा से वार्ता करने पर उन्होंने बताया की हादसे में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को एम्बुलेंस से सीएचसी नगपुर भेज दिया गया है ।जिसमे एक घायल साइकिल सवार सुरेंद्र की मौत हो चुकी जबकि कार चालक विवेक का उपचार जारी है जेसीबी से कार को हटा कर यातायात सामान्य किया जा चुका है ।दोनों परिवार को सूचना भेजी जा चुकी है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने