उतरौला बलरामपुर - अगर आप लोग खाने पीने का सामान खरीद रहे हैं तो उस पर एक्स पायरी डेट जरूर देख लें। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कई जगह ऐसे सामानों की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है।कस्बे के विभिन्न चौराहों व ग्रामीण क्षेत्रों के हासि म पारा, हुसेनाबाद, जाफराबाद, चमरूपुर, श्रीदत्तगंज महदेइया बाजार, महुवा बाजार बकसरिया, पेहर बाजार सहित आस पास के क ई ग्रामीण के हाट बाजारों में नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। सूत्रो का कहना है कि दुकानों व गुमटियों पर खासकर एक्स पायरी बिस्किट, दालमोट, कोल्ड ड्रिंक व चिप्स की भी बिक्री दुकानदारों की ओर से जान बूझ कर की जा रही है। स्थानीय विद्यार्थियों ने बताया कि लंच के दौरान खानेपीने के सामानों की खरीदारी करनी पड़ती हैजिसका फायदा दुकानदारउठाते हैं। ज्यादातर बच्चेजल्दी के चक्कर में एक्स पाय री डेट नही देख पाते हैं और इस गोरख धंधे का शिकार हो जाते हैं। स्था नीय ग्रामीण भी इस तरह के सामान को खरीद लेते हैं। बाद में उन्हें इस बात की जानकारी होती है।जिम्मेदारों की मानें तो स्वास्थ के लिए एक्स पायरी खाद्य पदार्थ घातक हो सकता है।इससे पेट सहित कई बीमारियां भी हो सकती है। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों की ओर से ध्यान नही दी जा रहा है। इस बाबत में स्वास्थ अधीक्षक डाक्टर सी पी सिंह ने बताया है कि खाने पीने का कोई भी सामान की खरीदारी करते समय एक्स पायरी डेट जरूर देख लें, गर्मी में एक्स पायरी सामान की काफी समस्या बन सकती है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know