संवाददाता रणजीत जीनगर 


सिरोही :1008 राम विनोद महाराज और मोहन राम महाराज की पुण्यतिथि पर  सम्मेलन संतों ने कहा एक ही देश की एकता और अखंडता के लिए संत सम्मेलन जरूरी है व्यक्ति सनातन धर्म से जुड़ेगा तो उसके अंदर एक पॉजिटिव ऊर्जा आएगी जिससे उसके जीवन को जीने में आनंद की प्राप्ति होगी मुख्य वक्ता रॉयल मेघराज सिंह  रॉयल ने कहा है कि मैं गरीब जनता को हमेशा एक ही बात बताऊंगा कि आपको यह तय करना पड़ेगा कि आपका भविष्य कौन सुधार सकता है और आपको उन लोगों से जुड़ना पड़ेगा जो सत्य की राह पर है इसलिए आप आपस में लड़ाई झगड़ा ना करते हुए एक दूसरे को आगे बढ़ने का संकल्प ले कार्यक्रम में सांसद लुंबा राम जी चौधरी और मंहत  1008 बाबू गिरी जी महाराज पुनासा महंत , 1008 प्रेम भारती महाराज गजीपुरा , महंत 1008 आशा भारती महाराज, महंत 1008 रणछोड़ _भारती महाराज   लेटा महंत1008 लाल भारती महंत 1008 प्रकाश नाथ महंत 1008 महाविर गीरी,महंतआनंद नाथ जी महंत 1008 नरपत राम दिल्ली, राजा राम जी आयोजक मंहत 1008 भजनाराम राम मंहत, 1008 संतोष कंवर बाईसा ओर  शक्ति सिंह बांदीकुई मुकेश कालेसरा ठाकुर सहाब भुपेंद्र सिंह जोधा दैवैनदर सेन मुम्बई नरपत सिंह जी ओम सिंह करणी सेवा के जिला प्रभारी बलवंत सिंह जी प्रवीण सिंह जी प्रभु सिह राजिव चोरसिया रणछोड़ प्रजापत गोविंद, गलबा राम लिला  , गोविंद दैशा ,पहाड़ सिंह, गोल विर गीरी जी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने