बलरामपुर- एम एल के महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में चल रहे तीन दिवसीय सेमिनार का आज दिनांक 22/3/2025 को अंग्रेजी विभाग के सभागार मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो ए. के. द्विवेदी के निर्देशानुसार तथा  विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे दिनांक 20/3/25 से चल रहे त्रिदिवसीय सेमीनार के समापन  समारोह का आयोजन किया गया । आज का विषय था :अंग्रेजी राइटिंग स्कील। आज के समापन समारोह के  मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य प्रो ए के द्विवेदी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे महाविद्यालय के प्रोक्टर प्रो. राघवेन्द्र  सिंह, शिक्षाशासत्र के विभागाध्यक्ष  डाॅ  दिनेश कुमार मौर्य तथा राजनीति शास्त्र  के एसिसटेंट प्रोफेसर डाॅ आशीष कुमार लाल उपस्थित  थे।आज इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम मे दिनांक 20/3/25 से  आयोजित विभिन्न प्रकार के  प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य  अतिथि प्रो ए के द्विवेदी  द्वारा पुरस्कृत  किया गया। बेस्ट स्टूडेंट्स एवार्ड  शालिनी, अक्षरा, ललिता, ममता, जया, अनन्या सिंह को मिला  स्पोकन  ईंगलिश मे अक्षगौ, रसुभाष ,ममता ,दीपशिखा ,गौरी, अनन्या, रचित  तथा सौम्या को मिला, फंगसनल  ईंगलीश  का पुरस्कार पिंकी, शालिनी ,ललिता , आकांक्षा, नैना, जया ,मेनका ,रोहन पटवा ,अंजलि तथा तनु को मिला । विभागीय सेमीनार  मे इकरा ,गौरी तथा रचित शुक्ला को पुरस्कृत  किया गया । 
इससे पूर्व विभागाध्यक्ष  डाॅ आर  के शुक्ल  ने परंपरागत  ढंग से आज के मुख्य  अतिथि प्रभारी प्राचार्य  प्रो ए के द्विवेदी  तथा विशिष्ट  अतिथि प्रोक्टर  प्रो राघवेंद्र  सिंह  , डॉ दिनेश कुमार मौर्य  , डाॅ आशीष  लाल तथा लेफ्टिनेंट  डाॅ देवेन्द्र चौहान  का स्वागत  अंग्रेजी विभाग  के सभागार  मे किया । सरस्वती वंदना दीपशिखा  गौरी तथा आकृति के द्वारा किया गया । स्वागत गीत ममता ,मेनका और जया ने गाया । वेलकम स्पीच  गौरी तथा समरी आफ  वर्कशाप  अनन्या ने दिया । आज के समापन समारोह  मे प्रभारी प्राचार्य प्रो  ए के द्विवेदी तथा विभागाध्यक्ष  डॉ रमेश कुमार शुक्ल  के द्वारा अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका  डाॅ (श्रीमती ) श्रद्धा सिंह  को बिहार राज्य  मे विश्विद्यालय  सेवा आयोग ,पटना द्वारा एसिसटेंट  प्रोफेसर के पद पर चयनित  होने पर हार्दिक बधाई   शुभकामनाएं दी । साथ  ही विभाग के पूर्व छात्र  विद्याराम  विश्वकर्मा  को नेट  पास करने पर बधाई दी  । अपने सम्बोधन  मे प्रभारी प्राचार्य  प्रो ए के द्विवेदी ने विभागाध्यक्ष  डॉ आर के शुक्ल  को त्रिदिवसीय कार्यशाला के सफलतापूर्वक  सम्पन्न  कराने हेतु बधाई  दिया । उन्होने छात्र छात्राओ  से कहा कि वे अंग्रेजी विभाग  दवारा सम्पूर्ण  शैक्षणिक  सत्र  मे आयोजित  किए  जानेवाले विभिन्न  प्रकार  के शैक्षणिक  तथा सांस्कृतिक  कार्यक्रमों मे हिस्सा लें । प्रोक्टर प्रो राघवेन्द्र  सिंह  ने अपने सम्बोधन  मे कहा कि  वर्तमान  समय मे विभिन्न  प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओ  मे अंग्रेजी ,गणित  तर्कशक्ति तथा  सामान्य  अध्ययन  के ज्ञान का विकास कर ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है । उन्होने छात्र छात्राओ  से कहा कि वे प्रतिदिन अंग्रेजी के अखबार का अध्ययन  करे तथा अंग्रेजी के शब्द  ज्ञान  का विकास करे । अपने अध्यक्षीय  सम्बोधन  मे विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  ने त्रिदिवसीय  कार्यशाला  के अंतर्गत  आयोजित  विभिन्न  प्रकार के कार्यक्रमों की संक्षिप्त  रूप  रेखा प्रस्तुत  की। कार्यक्रम का संचालन  डाॅ अभय नाथ ठाकुर  ने किया । धन्यवाद ज्ञापन डाॅ बी एल गुप्ता ने किय। कार्यक्रम  मे ऊर्दू  विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ टी कबीर, डाॅ विनीत कुमार ,शिवानंद पाण्डेय,डॉ शालिनी, डा.शिवम सिंह आदि उपस्थित  थे ।कार्यक्रम मे कला ,विज्ञान तथा वाणिज्य के स्नातक, स्नातकोतर बीएड ,बीबीए, बीसीए के अनेको छात्र छात्राओ  ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान  से हुआ। 

       हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने