जलालपुर अम्बेडकर नगर। लड़की को भगा ले जाने के आरोपी की बजाय नाबालिग किशोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने तथा प्रताड़ित करते हुए सुलह कराने के नाम पर परिजनों से पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए किशोर की माँ द्वारा क्षेत्राधिकारी से गुहार लगाई है।
मामला कटका थाना अंतर्गत निमटिनी गांव का है। क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में महिला ने आरोप लगाया कि गांव की एक लड़की को प्रदीप नाम का युवक दिल्ली भगा ले गया था। गांव के शशिकला, प्रदीप, उमेश यादव तथा दिलीप के षडयंत्र पर चौकी इंचार्ज ने मिली भगत करते हुए उसके पुत्र रितिक को आरोपी बना मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया तथा प्रताड़ित करते हुए मुकदमा खत्म करने के नाम पर रूपयों की मांग की।
महिला के अनुसार आरोपियों द्वारा महिला व उसके पुत्र को गोविंद साहब मठ में बुलाकर चौकी इंचार्ज और उमेश यादव व दिलीप ने बीस हजार रूपये ले लिया तथा महिला का पंद्रह हजार रूपये का मोबाइल भी चौकी इंचार्ज ने रख लिया। उक्त लोगों की उपस्थिति में मुकदमा खत्म करने की शर्त पर सुलह करने के बावजूद भी रितिक को जेल भेज दिया गया।
सुलह के नाम पर पैसे देने के बावजूद पुत्र को जेल भेजने पर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी से करते हुए रुपया व मोबाइल फोन वापस कराने तथा उचित कारवाई करने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अभी प्रार्थनापत्र मिला नहीं है, इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know