अंबेडकरनगर। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की 6185 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बृहस्पतिवार को किया गया। अब तक कुल आवांटित 3,77,925 के मुकाबले 3,59,686 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं। इंटरमीडिएट की 97,033 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया, जबकि 7676 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी है। जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव में 39,712 आवांटित इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मुकाबले 39,033 प्राप्त हुई हैं, जहां शत प्रतिशत कॉपियां जांचकर मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है।
शहर के बीएन इंटर कॉलेज में इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का कार्य शेष बचा हुआ है। इस दौरान दोनों केंद्रों पर 24 मुख्य परीक्षक और 233 परीक्षक अनुपस्थित रहे। डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि कुल आवांटित 3,77,925 के मुकाबले 3,59,686 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं। वहीं 7676 शेष बची हैं। इसके अलावा अनुपस्थित चल रहे मुख्य परीक्षक और परीक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know