उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड रेहरा बाजार अन्तर्गत थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम सभा उबरी डीह, मुबारक मोड़, बुधीपुर आदि कई गांव जाकर रमजान शरीफ के उपलक्ष्य पर शनिवार को दोनों समुदायों में खजूर वितरण किया।
पाकर सभी बहुत खुश हुए। श्री हसीब खान ने वहां पर मौजूद लोगों से बताया कि चुनाव में हार जीत तो होती रहती है। मेरे हार जाने से कोई फक्र नहीं पडा है जैसे पहले गरीब, असहाय, जरूरत मन्द परिवार के बच्चों को कोई भी पर्व ह़ो जैसे होली का पर्व हो, रमजान शरीफ,ईद हो, दीपावली हो, बकरी द हो, नवरात्रि क्यों न हो आदि त्योहारों पर हर साल की तरह इस साल भी हमने खजूर गोझिया कपड़ा व आर्थिक सहयोग देने का कर रहा हूं।अगर अल्लाह ने चाहा तो अगले साल भी गरीबों के आकर वितरण करने का काम करुंगा। सिर्फ आप लोग हमारे लिए दुआ करते रहिए।इस मौके पर सभा सद अल्ताफ अहमद, अन वार खान, फिरोज खान, ताजुद्दीन खां, मोहम्मद विलाल खां, मोहम्मद अरशद खां, मोहम्मद तारिक खां मोहम्मद सलीम खां, मोहम्मद आरिफ खां मोहम्मद इरफान खां सहित सैकड़ों साथियों के उपरोक्त गांवों में जाकर गरीब, मजलूम असहाय व्यक्तियों खजूर आदि वगैरा वितरण किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know