बलरामपुर// भाजपा सरकार में जब पूरे प्रदेश में बिजली की आपूर्ति में कही कोई दिक्कत ही नहीं है तो फिर एक विशेष मुहल्ले में भी आमजन बिजली कटौती से परेशान है यह बात किसी के समझ में नहीं आ रही है शायद इस भाजपा कीमतदाताओं वाले मुहल्ले में किसी साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है यह कहना है स्थानीय सभासद का ।
बलरामपुर मुख्यालय के पूरबटोला पावर हाउस का फीडर खराब होने की वजह से आये दिन बिजली कटौती से स्थानीय लोग खासा परेशान रहते है।
स्थानीय निवासियों की समस्या पर मुहल्ले के वार्ड सभासद संदीप मिश्रा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह सरकार को बदनाम करने की गहरी साजिश लगती है मै इसकी शिकायत ऊपर तक करूंगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करूंगा।
सभासद संदीप ने कहा कि विशेष रूप से इस मुहल्ले की ही बिजली सप्लाई आए दिन गड़बड़ क्यों रहती है ,आखिर इसका कारण नहीं समझ में आ रहा है।
उन्होंने कहा कि
आज सुबह ग्यारह बजे से ही बिजली सप्लाई बन्द हुई है और अभी तक सप्लाई शुरू नहीं हो पायी है ।यह बेहद गंभीर मामला है कल तक संबंधित के लिए आखिरी समय है यदि बिजली सप्लाई की स्थिति नहीं सुधरी तो मैं खुद मैदान में आऊंगा और मामला उच्चाधिकारियों तक भी ले जाऊंगा।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know