अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू एंव भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र से वार्ता कर विकास एंव संगठन की खाका खींचा।
बलरामपुर।
आदर्शनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू एंव भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र को मुख्यमंत्री जी ने सुबह देवीपाटन मंदिर बुलाकर नगर में सड़कें चौड़ी हो जाय एसटीपी पूर्ण करने एंव 18 वार्डों में सीबर लाइन तथा एसटीपी विस्तार का प्रस्ताव तत्काल भेजने,विधुत लाइन अन्डरग्राउन्ड,कहीं भी झूलता तार न हो जिला अधिकारी को निर्देश दिया।
तथा शहर के चारों भव्य गेट के निमार्ण,चारों रास्ते पर सुन्दर विधुत पोल भी लगाने के निर्देश दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र से संगठन पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री जी को आश्वासन दिया कि संगठन को गतिमान बनाते हुए बूथ समिति तक संगठन को मजबूत करते हुए बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारियों के के साथ व्यापक स्तर पर सामंजस बनाकर सबको सम्मान देते हुए और अटल भवन भाजपा कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं सम्मान तथा समस्याओं के निस्तारण के लिए कटिबद्ध रहूंगा।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know