उतरौला बलरामपुर- नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ई-रिक्शा की संख्या ने यातायात अव्यवस्था को लेकर गम्भीर रूप से प्रभावित होता जा रहा है। इन ई-रिक्शा चालकों के द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी और अनियंत्रित संचालन से जाम की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।आल म तो यह है कि नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर दिन में कई बार जाम लगती है।
स्थानीय निवासियों फैजान रिजवी, अनीसुर हसन, मास्टर आमिर रिजवी, धर्मप्रकाश यादव, एमन रिजवी, मोहम्मद इदरीश राज अलाउद्दीन अंसारी, रिजवान अहमद शाह, अनिल कन्नौजिया, जितेन्द्र कुमार श्रीवा स्तव, विकास कुमार गुप्ता, महेश कुमार, फजल अब्बास, अक मल जैदी मनीष कुमार सिंह का कहना है कि ई-रिक्शा चालक न तो यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही उनके चलने के लिए कोई निश्चित रूट तय किया गया है। यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के दौरान ई-रिक्शा चाल क सड़क के बीचो बीच में या अनियंत्रित स्थानों पर अचानक रिक्शा रोक देते हैं। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटना होने की खतरा उत्पन्न हो जाता है।बाजार और मुख्य सड़कों पर ई- रिक्शा की बे तरतीब पार्किंग और अनियमित संचालन से जाम की समस्या लगातार गम्भीर हो रही है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, हाटन रोड तिराहा, जामा मस्जिद, ज्वाला महारानी मन्दिर, गोण्डा मोड़ तिराहा, सब्जी मण्डी रोड, और अन्य मुख्य मार्गों पर सुबह और शाम के समय ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है।
स्थानीय प्रशासन और यातायात विभाग से स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि ई-रिक्शा चालकों के लिए स्पष्ट रूट और नियम निर्धा रित किए जाएं। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों की पार्किंग और यातायात संचालन के लिए कड़े दिशा-निर्देश भी लागू किए जाएं। उतरौला वासियों का मानना है कि ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगो को जागरूक किया जाना चाहिए। इसके अलावा, इस समस्या को हल करने के लिए प्रशासन को भी आवश्यक कदम उठाना चाहिए, ताकि बाजार और मुख्य सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चल सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know