उतरौला बलरामपुर - नगर में स्थित टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंण्ड री स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्य क्रम में विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली के संरक्षण और प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह के दिशा- निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा ग्यारह तक के होनहार विद्यार्थियों को जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, उनको मेडल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक कामे श्वरदत्त तिवारी ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,शिक्षा जीवन का सबसे मूल्यवान आधार है।सफलता केवल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने से नहीं मिलती है, बल्कि सतत प्रयास और अनुशासन के माध्यम से ही जीवन को आगे और बढ़या जा सकता है। विद्यालय के अनुभवी शिक्षक राशिद रिजवी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। विद्यार्थी अपने आत्मविश्वास को मजबूत करें, और चुनौति यों का सामना करने के लिए हमेशा तत्पर रहें।विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों की सफलता न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के मार्ग दर्शन का भी योगदान भी इसमें शामिल होता है। हम सभी को मिल कर छात्र छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दि शा में कार्य करना चाहिए। विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए एक अवसर भी प्रदान करता रहेगा। विद्यालय के डाय रेक्टर सैफ अली ने इस अवसर पर सभी विद्या र्थियों को सम्बोधित कर ते हुए कहा कि आज का दिन उन विद्यार्थियों के लिए विशेष है जिन्हों ने अपनी मेहनत और लगन से उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है।सफलता केवल मेहनती लोगों को ही मिलती है। हमारा विद्यालय शिक्षा के साथ साथ नैतिक मूल्यों और चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान देता है। इस कार्यक्रम में उपस्थि त अभिभावकों ने विद्यालय के प्रशासन और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, और विद्या लय की शैक्षणिक गुणवत्ता की सराहना भी की। इस कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल कुमार गुप्ता ने किया। अन्त में विद्या लय के शिक्षकों और अतिथियों ने छात्रों के भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के प्रशासन ने आ श्वासन दिया कि आने वाले सत्रों में भी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट सुवि धाएं प्रदान की जाएंगी। टाइनी टाट्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ने हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देती चली आ  रही है, और भविष्य में भी इसी तरह प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने