पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द. श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग श्री राजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व मे आज दिनांक 20.03.2025 को थाना गैंड़ास बुजुर्ग के उ.नि.श्री राज कुमार चौधरी मय प्रशिक्षु उ.नि. गौतम कुमार व कां. रणविजय के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा बी.एन.एस. से सम्बन्धित चोरी हुए 01 अदद पम्पिंग सेट एवं घटना में प्रयुक्त वाहन 01 अदद टैम्पो बजाज, 01 अदद मोटर साइकिल टीवीएस, 03 अदद रिंच लोहे की एवं 01 अदद प्लास लोहे का बरामद किया गया तथा चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण - अली जरार पुत्र निसार खां निवासी ग्राम चिरकुटिया थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर, अदनान पुत्र कुतबुल्ला निवासी पूर्वी पठानडीह गजपुरग्रन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर, शत्रोहन पुत्र कलमनाथ निवासी ग्राम पुरैना बुलंद (मिश्रिरडीह) थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में, उ.नि. श्री राज कुमार चौधरी,प्रशिक्षु उ.नि. गौतम कुमार, कां. रणविजय का विशेष प्रकार योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know